एलडीए ने पांच अवैध निर्माण सील किए
एलडीए की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को पीजीआई, आलमबाग, बिजनौर और काकोरी में अवैध रूप से बनाए जा रहे पांच व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया। बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए इन निर्माणों को सील...
एलडीए की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को पीजीआई, आलमबाग, बिजनौर व काकोरी क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए जा रहे पांच व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि एसके त्रिपाठी व अन्य कल्ली पश्चिम में रायबरेली रोड पर पंडित दीनदयाल पार्क के सामने, मुकेश सैलानी, बंटी, अशोक कुमार व अन्य आलमबाग के स्नेहनगर में और अशोक यादव, विवेक यादव व अन्य बिजनौर में नटवाडीह के पास रॉयल सिटी में भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण करवा रहे थे। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे इन निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया। अवर अभियंता भरत पांडेय व प्रमोद कुमार पांडेय ने पुलिस बल के सहयोग से यह कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वंदना पांडेय ने बताया कि अनुज गुप्ता व अन्य काकोरी के ग्राम जलियामऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर और कौशल्या देवी पत्नी देशराज व अन्य काकोरी के बड़ा गांव करीमाबाद में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर स्थित भूखंड पर व्यावसायिक भवन का निर्माण करा रहे थे। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कराए जा रहे इन निर्माणों को सील कर दिया गया। सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता एसके सिंह व राम चौहान ने यह कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।