पांच अवैध व्यावसायिक भवन सील किए गए
लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर में एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने पांच अवैध व्यावसायिक भवनों को सील कर दिया। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि निर्माण मानचित्र की स्वीकृति के बिना किया जा रहा था। सभी भवनों को...
लखनऊ। एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ट्रांसपोर्टनगर में गुरुवार को अभियान चला कर पांच अवैध व्यावसायिक भवनों को सील कर दिया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि संजय सिंह व अन्य ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड संख्या-जी-1/123 पर लगभग 430 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यावसायिक गोदाम का निर्माण करवा रहे थे। नरेश खेतान, सुनीता खेतान, मनीष अग्रवाल व अन्य भूखंड संख्या-सी-1/17 पर लगभग 865 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक भवन का निर्माण करा रहे थे। अमित सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी व अन्य ट्रांसपोर्ट नगर के फेस-2 में भूखंड संख्या-एम.जी.-4 पर लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक भवन का निर्माण करवा रहे थे। प्रदीप कुमार भूखंड संख्या-ई-22 पर लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल में वेयर हाउस का निर्माण करवा रहे थे। सबज्ञान इंफ्रास्टक्चरएलएलपी के ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह भूखंड संख्या-ई-59 पर लगभग 919 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भवन का निर्माण करवा रहे थे। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे उक्त सभी पांचों निर्माण कार्यों को अवर अभियंता प्रमोद कुमार पांडेय व भरत पांडेय ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।