सृष्टि अपार्टमेंट की जांच करने पहुंची एलडीए की टीम
Lucknow News - एलडीए वीसी ने अपर सचिव की अध्यक्षता में बनायी थी कमेटी स्थानीय निवासियों ने अपर
एलडीए के अफसरों व इंजीनियरों की टीम ने मंगलवार को जानकीपुरम विस्तार स्थिति सृष्टि अपार्टमेट का निरीक्षण किया। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे अधिकारियों ने पूरे अपार्टमेंट परिसर को घूम घूमकर देखा। यहां के निवासियों ने एक एक कर समस्याएं दिखायीं। अपार्टमेंट में तमाम समस्याएं बनी हैं। बेसमेंट में पानी का रिसाव होती है। पाइप लाइनों में भी लीकेज है। लिफ्ट में भी पानी भर जाता है। बारिश में बेसमेंट में घुटने तक पानी हो जाता है। अपार्टमेंट के लोगों ने अपर सचिव व टीम के सदस्यों से खामियां दूर कराने की मांग की। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने जांच के लिए कमेटी बनायी थी। कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट उनको सौंपेगी। इसके आधार पर आगे विकास कार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।