Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLDA Offers Additional Discounts on Unsold Flats to Boost Sales

एलडीए के फ्लैटों में मिल सकती है साढ़े आठ फीसदी की छूट

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अब अनबिके फ्लैट्स पर और छूट देने की योजना बना रहा है। पहले से ही 6 से 3 प्रतिशत की छूट के अलावा, 2.5 से 1 प्रतिशत तक और छूट का प्रस्ताव है। इसके तहत खरीदारों को कुल 8.5...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 Oct 2024 08:24 PM
share Share

विभिन्न योजनाओं में बिकने से रह गए फ्लैटों को बेचने के लिए एलडीए अब खरीददारों को और छूट देने की तैयारी में है। हालांकि पहले से ही खरीददारों को 06 से 03 प्रतिशत की छूट दे रहा है। बावजूद इसके उम्मीद के मुताबिक बिक्री न होने पर 2.5 से 01 फीसदी तक की और छूट देने का प्रस्ताव बनाया है। बोर्ड से पास होने पर इसे लागू कर दिया जाएगा। ऐसे में खरीददार को साढ़े आठ फीसदी तक छूट मिल सकती है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में 2763 फ्लैट ऐसे हैं, जो कि पिछले पांच सालों से अब तक नहीं बिके हैं। मौजूदा समय में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर वह इनका आवंटन कर रहा है। खरीदारों को आकर्षित करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को 25 प्रतिशत व सामान्य लोगों को फ्लैट की कीमत का 35 प्रतिशत का भुगतान करने पर कब्जा देने की व्यवस्था की है। खरीददारों को फ्लैट की कीमत का 90 फीसदी भुगतान करने पर छूट का अलग-अलग स्लैब भी उसने बनाया है। इसमें 45 दिवस में भुगतान पर 6 प्रतिशत, 60 दिवस में भुगतान पर 5 प्रतिशत, 75 दिवस में भुगतान पर 4 प्रतिशत और 90 दिवस में भुगतान पर 3 प्रतिशत की छूट शामिल है। बावजूद इसके फ्लैटों के बिकने की प्रगति उम्मीद के मुताबिक नहीं है। ऐसे में एलडीए ने और विशेष छूट देकर फ्लैटों को बेचने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को बोर्ड में प्रस्तुत किया जाएगा। वहां से ओके होने के बाद खरीददारों को अतिरिक्त छूट की सुविधा मिलने लगेगी।

ऐसे मिलेगी अतिरिक्त छूट

प्राधिकरण अतिरिक्त छूट देने के लिए नए खरीदारों का पंजीकरण करवाने की तैयारी में है। पंजीकरण करा कर फ्लैट खरीदने वाले पहले 50 लोगों को पूर्व में भुगतान पर दिए जा रहे छूट के अतिरिक्त 2.5 से 01 फीसदी तक और छूट देगा। यानी कि पहले पंजीकरण कराने वाले 50 खरीदारों में से जो भी फ्लैट की कीमत का 90 फीसदी भुगतान 45 दिन में कर देगा तो उसे पूर्व की छूट 6 प्रतिशत तो मिलेगी ही। इसके अतिरिक्त 2.5 फीसदी की छूट और मिलेगी। ऐसे में उसकी कुल छूट 8.5 फीसदी हो जाएगी। इसी प्रकार 50 से आगे और 100 की संख्या पर अतिरिक्त छूट 02 और 100 की संख्या से आगे 150 तक 01 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

यहां पर हैं फ्लैट

सृजन, सृष्टि अपार्टमेंट जानकीपुरम विस्तार में फ्लैट खाली हैं। इसके अलावा सोपान एन्क्लेव प्रियदर्शिनी योजना, मृगशिरा मानसरोवर में, श्रवण अपार्टमेंट सेक्टर ई कानपुर रोड में फ्लैट खरीदे जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें