Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Invests 115 Crores for Monument Renovation in Lucknow and Noida

115 करोड़ रुपये से संवरेंगे लखनऊ व नोएडा के स्मारक

Lucknow News - लखनऊ और नोएडा के स्मारकों के सौंदर्यीकरण के लिए एलडीए 115 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। इसमें से 50 करोड़ रुपये का कार्य हो चुका है। गोमती नगर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्थल और नोएडा के राष्ट्रीय दलित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ और नोएडा के स्मारकों को संवारने के लिए एलडीए 115 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। इसमें से अब तक 50 करोड़ रुपये के काम कराए जा चुके हैं। शेष कार्य के लिए 65 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। एलडीए की अध्यक्ष/मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्मारकों के रख-रखाव के संबंध में मंगलवार को प्राधिकरण व स्मारक समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा व संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह आदि रहे। इस दौरान उन्होंने गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, पुरानी जेल रोड स्थित मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल व नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में किए जा रहे मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि इस वर्ष लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत, लाइटिंग व सौंदर्यीकरण के कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा 65 करोड़ रुपये की लागत से अन्य कार्य किए जाने हैं, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। बैठक में प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से महापुरुषों की मूर्तियों, हाथी दीर्घा, स्तूप के बीमों में आई दरारों, परिसर में लगे सैंड स्टोन व ग्रेनाइट आदि पत्थरों, सड़क व लाइटों की मरम्मत, पेन्टिंग व पॉलिश आदि का कार्य कराया गया है। मुख्य स्मारक की दीवारों पर आए काले धब्बों की सफाई, सिलिकॉन कोटिंग व अन्य जगहों पर वॉटर प्रूफिंग का कार्य कराने के साथ म्यूजिकल फाउंटेन को सही कराकर संचालित करा दिया गया है। यहां कई अन्य कार्य भी कराए जाने हैं, जिसके लिए अलग से 33 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का कार्य किया जा रहा है। नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, ग्रीन गार्डेन में लगभग 03 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराए गए हैं। अन्य प्रस्तावित कार्यों के लिए 04 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें