Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Enforcement Team Dismantles Illegal Constructions and Plots in Lucknow

काकोरी में 02 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, अमीनाबाद, हुसैनगंज, निशातगंज व बालागंज में 07 अवैध निर्माण सील

Lucknow News - लखनऊ में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया। काकोरी में 02 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई और अमीनाबाद, हुसैनगंज, निशातगंज व बालागंज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 11 Jan 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ शुक्रवार को भी प्रवर्तन टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान काकोरी में 02 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई । अमीनाबाद, हुसैनगंज, निशातगंज व बालागंज में 07 अवैध निर्माण सील किये गये।

प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि मुकेश यादव व अन्य द्वारा काकोरी के मौदा में टी0एस0 मिश्रा काॅलेज से पहले लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करते हुए वेलकम सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। मनीष सिंह व अन्य द्वारा काकोरी के समदा में महावीर हार्डवेयर के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में सिंह प्राॅपर्टीज नाम से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि आमिर, गौरव व अन्य द्वारा हुसैनगंज में लालकुआं रोड पर लगभग 101 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। योगेन्द्र पाल, रेहान व अन्य द्वारा निशातगंज के न्यू हैदराबाद में 220 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था।

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि इलियास द्वारा बालागंज में हरदोई रोड स्थित रईम नगर में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त निर्माण कार्य को प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को सील कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें