Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Enforcement Dismantles Illegal Plots and Seals Unauthorized Constructions in Gosainganj and Indira Nagar

गोसाईंगंज में चला एलडीए का बुलडोजर

Lucknow News - एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गोसाईंगंज में दो अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया और इंदिरा नगर, जानकीपुरम विस्तार व गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण को सील किया। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर अनधिकृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
गोसाईंगंज में चला एलडीए का बुलडोजर

एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को गोसाईंगंज में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। इसके अलावा इंदिरा नगर, जानकीपुरम विस्तार व गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण सील किए गए। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि मनीष बर्नवाल, संदीप मिश्रा व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के मौजा-सराय करौरा में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह सर्वेश तिवारी व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड पर ग्राम-कासिमपुर में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

इनको ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि महेश चन्द्र पाण्डेय व अन्य द्वारा गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर बसहा गांव के शिवाजी नगर में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, शुभम रावत व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के ग्राम-सुगामऊ में चांदन रोड पर लगभग 160 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा रोहित कुमार राजवंशी द्वारा जानकीपुरम विस्तार में तिवारीपुर पुलिया के पास लगभग 255 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन तीनों अवैध निर्माणों को प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें