Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Employees Accused of Conspiracy in Land Document Fraud in Gomtinagar

परिवहन आयुक्त की जमीन पर कब्जे का प्रयास, पूर्व सपा एमएलसी पर एफआईआर

Lucknow News - एलडीए के कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप, जमीन के दस्तावेज फाइलों से निकाले गोमतीनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 18 Feb 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
परिवहन आयुक्त की जमीन पर कब्जे का प्रयास, पूर्व सपा एमएलसी पर एफआईआर

-एलडीए के कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप, जमीन के दस्तावेज फाइलों से निकाले -गोमतीनगर में स्थित इस जमीन पर बनी चहारदीवारी तोड़ डाली, गोमतीनगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

-कई दिन तक पुलिस मामले को छिपाए रही, अब शुरू की जांच

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह (आईएएस) की पत्नी मीनल सिंह के नाम गोमतीनगर के विनीतखंड में स्थित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। उनकी जमीन पर बनी चहारदीवारी तोड़ डाली गई। उन्होंने इस संबंध में सपा के पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह और एलडीए के कर्मचारियों व अन्य के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने की साजिश व फर्जी दस्तावेज तैयार करने की एफआईआर गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले को सात दिन तक दबाए रही। अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।

एलडीए के कर्मचारियों की साठगांठ रही

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि दिल्ली निवासी उनकी पत्नी मीनल सिंह ने एलडीए से वर्ष 1997 में विनीत खंड में यह भूखण्ड लिया था। दिल्ली और एनसीआर में उनकी तैनाती होने की वजह से इस जमीन पर कोई निर्माण नहीं कराया गया था। पांच महीने पहले उनके पड़ोसी ने बताया कि कुछ लोगों ने खुद को एलडीए अधिकारी बताकर उनकी जमीन पर बनी चहारदीवारी तोड़ दी है। अंदर लगे पेड़ों को भी काट डाला है। साथ ही भूमि को समतल कर रहे हैं। इस पर उन्होंने एलडीए से सम्पर्क किया तो उन लोगों ने ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। इस बीच अमित भटनागर नाम के व्यक्ति ने उनसे पूछा कि क्या आप अपनी जमीन बेच रहे हैं। इसके बाद ही उन्होंने चहारदीवारी पर लिखवा दिया कि यह मकान बिक्री के लिए नहीं है। इसके कुछ दिन बाद वह गिरायी गई चहारदीवारी बनवाने लगे तो धनंजय सिंह नाम के व्यक्ति ने विरोध किया। 11 फरवरी को कुछ लोगों ने फिर चहारदीवारी तोड़ दी।

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने की कोशिश

परिवहन आयुक्त ने एफआईआर में लिखाया है कि धनंजय सिंह ने उनसे सम्पर्क किया। कहा कि अविनाश सिंह सिंकू और फैजाबाद के शक्ति सिंह ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी जमीन को खरीदने की कोशिश की है। इन लोगों की साठगांठ से एलडीए के कर्मचारियों ने परिवहन आयुक्त की पत्नी के नाम इस जमीन के कागजात फाइल से निकाल कर आरोपितों को दिए।

सपा के पूर्व एमएलसी के दिल्ली स्थित घर पर साजिश रची

एफआईआर के मुताबिक धंनजय सिंह ने परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह को धनंजय सिंह ने बताया कि इस जालसाजी की साजिश दिल्ली में सपा के पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने अपने आवास पर रची थी। इस साजिश में अविनाश सिंह सिंकू भी शामिल रहा। उन लोगों से बातचीत की रिकार्डिंग उनके पास सुरक्षित है। इस रिकार्डिंग में यह बात भी है कि साजिश सपा के पूर्व एमएलसी के दिल्ली स्थित आवास पर रची गई है। एडीसीपी पूर्वी पकंज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें