Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Dismantles Illegal Slums Near Butler Palace Gives Three Days to Vacate

बटलर पैलेस के पास बनी अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर

Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बटलर पैलेस के पास नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर बनी झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई की। टीम ने लगभग दो दर्जन झुग्गियों को ध्वस्त किया। कब्जेदारों को तीन दिन का समय दिया गया है, अगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 Jan 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को बटलर पैलेस के पास नजूल की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई झुग्गियों की बस्ती पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान टीम ने लगभग दो दर्जन झुग्गियों को तोड़ा। कार्रवाई के दौरान कब्जा कर टीन शेड और झुग्गियों का निर्माण करने वालों ने स्वयं अवैध निर्माण हटाने की बात कहते हुए समय मांगा। इस पर एलडीए ने उन्हें तीन दिन का समय दिया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बटलर पैलेस के पास नैमिषारण्य गेस्ट हाउस के बगल में नजूल भूमि है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 2 लाख 59 हजार वर्गफिट है। उक्त नजूल भूमि पर कुछ लोग अवैध रूप से टीन शेड व झुग्गी बनाकर कबाड़, फर्नीचर, टायर, हाईवेयर आदि का व्यवसाय कर रहे हैं। इन अवैध कब्जेदारों को कई बार जगह खाली करने के संबंध में हिदायत दी जा चुकी है, लेकिन उन लोगों ने कब्जा खाली नहीं किया। इस पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मौके पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सोमवार को नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने स्थल पर अभियान चलाया। इस दौरान लगभग दो दर्जन अस्थाई अवैध निर्माणों (झुग्गियां और टीन शेड) को हटाकर जगह खाली करवाया गया। सचिव ने बताया कि इस बीच अवैध कब्जेदारों ने अपने स्तर से कब्जा खाली करने की बात कहते हुए सामान हटाने के लिए समय देने की मांग की। जिस पर उन लोगों को कब्जा खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में अवैध कब्जा खाली न करने पर प्राधिकरण की ओर से स्थल पर पुनः अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें