आठ बीघा क्षेत्रफल की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
Lucknow News - एलडीए की टीम ने गुरुवार को सुशांत गोल्फ सिटी के पास आठ बीघा में हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए वीसी के निर्देश पर हुई, जिसमें कई ग्रामों में अनधिकृत प्लाटिंग के कार्य को...
सुशांत गोल्फ सिटी के पास आठ बीघा पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को एलडीए की टीम ने गुरुवार को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए वीसी के निर्देश पर की गई। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि कुबेर, जगन्नाथ, अरुण कुमार निगम व अन्य ग्राम-सोनई कजेहरा में लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य कर रहे थे। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना ही वहां प्लाटिंग कर कॉलोनी बनाने के लिए बनाई गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल और साइट ऑफिस का ध्वस्त कर दिया। सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पांडेय व प्रमोद कुमार पांडेय ने यह कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।