कमिश्नर ने हैदर कैनाल के किनारे बन रहे पार्क का निरीक्षण किया
Lucknow News - लखनऊ में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हैदर कैनाल नाले के किनारे बन रहे पार्क का निरीक्षण किया। पार्क का निर्माण एलडीए द्वारा 900 मीटर में किया जा रहा है। अधिकारियों को गुणवत्ता और समय पर काम पूरा करने...
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को कालिदास मार्ग के पास हैदर कैनाल नाले के किनारे बन रहे पार्क का निरीक्षण किया। कैनाल के दोनों तरफ 900 मीटर में एलडीए की ओर से यहां भव्य पार्क विकसित किया जा रहा है। कमिश्नर ने पूरा पार्क देखा। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि हैदर कैनाल नाले के दोनों तरफ वाक-वे, कैफेटेरिया, हॉर्टिकल्चर, ग्रीनिंग व पार्किंग आदि का काम कराया जाना है।
निरीक्षण के दौरान एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार भी मौजूद थे। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। मानक का भी विशेष ध्यान रखें। निर्धारित समयावधि में काम पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर कार्य अच्छे से कराया कराया जाए। साथ ही पेड़ों की कटाई छंटाई भी कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मंडलायुक्त ने निर्माणधीन सौमित्र वन का भी स्थलीय निरीक्षण किया। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि पार्क के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।