पारा में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
Lucknow News - चिनहट व डालीगंज में रो-हाउस सील लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के दस्ते ने मंगलवार

एलडीए के दस्ते ने मंगलवार को अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। डालीगंज, चिनहट, गोमती नगर व पारा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 20 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही एक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं, अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे रो-हाउस भवनों व व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि विक्कू सिंह व अन्य द्वारा पारा के हंसखेड़ा में 19 मंजिला ईडब्ल्यूएस भवनों के पीछे 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसे गिरा दिया गया। इस दौरान सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि इम्तियाज अहमद व अन्य द्वारा विभूतिखण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-78ए पर 135 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह विनय सिंह व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या-बी-98, 99 पर 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था। वहीं, डीपीएस कंस्ट्रक्शन व प्रेम सिंह द्वारा चिनहट के लौलाई में स्टार भट्ठा की भूमि पर 20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण करवाया जा रहा था। अवैध रूप से किये जा रहे उक्त सभी निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया। डालीगंज के कदम रसूल वार्ड में मोहन मेकिंग रोड पर 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से रो-हाउस भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसे भी सील कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।