विरोध के बावजूद दूसरे दिन भी अवैध कब्जा तोड़ा
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शुभम सिनेमा के बगल में अवैध दो मंजिला भवन को तोड़ दिया। शनिवार को कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें पुलिस भी मौजूद थी। विरोध करने वाले लोग आए, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। एलडीए ने...
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने भारी विरोध के बावजूद कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र में शुभम सिनेमा के बगल में अवैध रूप से बनाए गए दो मंजिला भवन को तोड़ दिया। प्राधिकरण के जोन छह में इस कार्रवाई के दौरान एलडीए की टीम के सहयोग के लिए कैसरबाग कोतवाली की पुलिस भी मौजूद रही। शनिवार की शाम को दो मंजिला भवन को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई थी। भवन का आधा हिस्सा ध्वस्त करने के बाद टीम लौट आई थी। रविवार की सुबह शेष कार्रवाई के लिए एलडीए के टीम पोकलैंड मशीन लेकर सुबह 11 बजे पहुंची। विरोध करने के लिए दूसरे पक्ष से लोग पहुंचे। उन्होंने भवन निर्माण को वैध बताने का प्रयास किया और कार्रवाई का विरोध भी किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें वहां से हटा दिया। उसके बाद एलडीए की टीम ने दोपहर दो बजे तक भवन का लगभग 70 फीसदी तोड़ दिया। शेष हिस्से को तोड़ने का कार्य अब मैनुअली किया जाएगा, क्योंकि पौकलैंड मशीन से तोड़ने पर पीछे बने कुछ भवन हिलने लगे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।