Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Demolishes Illegal Plotting in Gosainganj and Kakori

गोसाईंगंज व काकोरी में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

Lucknow News - एलडीए की टीम ने गोसाईंगंज में 145 बीघा और काकोरी में 05 बीघा में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। बुनियादी ढांचे जैसे सड़क, नाली और बिजली के खंभे ध्वस्त किए गए। प्राधिकरण द्वारा ले-आउट स्वीकृति न मिलने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 March 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
गोसाईंगंज व काकोरी में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

एलडीए की टीम ने गोसाईंगंज में 145 व काकोरी में 05 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही चार अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। डेवलपर की ओर से स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, बिजली के खंभे, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि मलखान, जयहिंद, कुलवंत, जीतू शुक्ला व अन्य गोसाईंगंज के ग्राम-परेहटा में लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। पीएम सिंह व अन्य गोसाईंगंज के ग्राम-परेहटा में एक जगह 20 बीघा व दूसरी जगह 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करा रहे थे। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया यगा। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि मोहम्मद मुश्ताक अली व अन्य काकोरी के ग्राम-मर्दनखेड़ा में कठिंगरा मार्ग पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पीछे लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसे भी ध्वस्त कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें