Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Demolishes Illegal Plots and Seals Unauthorized Constructions in Lucknow

किसान पथ के पास दो अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

Lucknow News - - लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने की कार्रवाई - मड़ियांव में मैरिज

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 18 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
किसान पथ के पास दो अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

एलडीए की टीम ने मंगलवार को किसान पथ के पास 25 बीघा में की जा रही दो अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया। मड़ियांव में सीतापुर रोड पर एक अवैध मैरिज लॉन व देवपुर पारा में एक आवासीय निर्माण को सील किया। प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अजय वीर व अन्य किसान पथ के पास इंदिरा नहर के किनारे ग्राम-चौधरी का पुरवा, सिकन्दरपुर में 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कामिनी इन्क्लेव नाम से अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। ग्राम-दुधरा में किसान पथ से लगी हुई 10 बीघा जमीन पर क्वेडा रेजीडेंसी के सचिव प्लाटिंग का कार्य कर कॉलोनी बसाने के लिए प्लाटिंग कर रहे थे। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से तोड़ दिया। दोनों ही स्थानों पर डेवलपर की ओर से विकसित की गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल, स्टोर व साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। डॉ. सैयद अजहर अब्बास रिजवी व अन्य की ओर से मड़ियांव में सीतापुर रोड पर आजाद इंटरप्राइजेज के बगल में 19,500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर 2,250 वर्गफिट क्षेत्रफल में हॉल व कमरों का निर्माण कराकर ट्यूलिप मैरिज लॉन संचालित किया जा रहा था। इसका भी मानचित्र और ले आउट स्वीकृत न होने के कारण सील कर दिया गया। वीरपाल, रोहित पाल व अन्य देवपुर पारा में सूर्यनगर फाटक के आगे राम बिहार कॉलोनी में बिना नक्शा स्वीकृत कराए आवासीय भवन का निर्माण करा रहे थे, जिसे सील कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें