सुशांत गोल्फ सिटी में 35 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग एलडीए ने तोड़ी
Lucknow News - एलडीए की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी में लगभग 35 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। कई अपार्टमेंट और रो-हाउस को सील किया गया। प्राधिकरण की अनुमति के बिना निर्माण कर रहे डेवलपर्स के अवैध...
एलडीए की टीम ने गुरुवार को सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। चिनहट व अलीगंज में अपार्टमेंट व रो-हाउस समेत कई अवैध निर्माण सील किए। सुभाष चन्द्र, बाबू लाल, सिद्धनाथ, अनंत बहादुर सिंह, जय प्रकाश सिंह व अन्य अनन्त कृष्ण इन्फ्रा के माध्यम से सुशांत गोल्फ सिटी के ग्राम-बरौना में माइनर के किनारे लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित कर रहे थे। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत नहीं था।
एलडीए की टीम ने डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया।
आशुतोष सिंह व अन्य चिनहट के मल्हौर की आसरा सोसाइटी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे थे। राम आशीष यादव व अन्य चिनहट के नूरपुर बेहटा में भूमि खसरा संख्या-666 पर लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस का निर्माण करा रहे थे। या जा रहा था। अभिषेक पाण्डेय व राम आशीष यादव चिनहट के सल्लाहीमऊ में भूमि खसरा संख्या-480 पर लगभग 8000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस का निर्माण करा रहे थे। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन अवैध निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया।।
डॉ. रजत देशी व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-ई में भूखण्ड संख्या-एचआईजी-30 पर लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से दो मंजिला भवन का निर्माण करा रहे थे। इसे सील कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।