अवैध रूप से बना दो मंजिला भवन तोड़ा गया
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शनिवार को शुभम सिनेमा के पास अवैध दो मंजिला भवन को तोड़ दिया। विरोध में बड़ी संख्या में लोग जुटे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई को रोका नहीं। एलडीए की टीम ने लगभग ढाई घंटे...
लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने जोन-6 में शुभम सिनेमा के पास अवैध रूप से बने दो मंजिला भवन को शनिवार की शाम को तोड़ दिया। कार्रवाई का विरोध करने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे पर कैसरबाग कोतवाली की फोर्स के आगे उनकी एक न चली। भवन के शेष हिस्से को पूरी तरह से तोड़ने की कार्रवाई एलडीए रविवार को भी करेगा। एलडीए के जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक के नेतृत्व में एलडीए की टीम शनिवार शाम सवा चार बजे उक्त भवन को तोड़ने के लिए पहुंची। कार्रवाई की भनक पाते ही अवैध निर्माण करने वाले पक्ष की ओर से 25 से 30 की संख्या में लोग विरोध करने के लिए जुट गए। इसी बीच एलडीए की टीम के पक्ष में कैसरबाग कोतवाली की फोर्स भी पहुंच गई। एलडीए की टीम ने लगभग ढाई घंटे की कार्रवाई में भवन को तहस-नहस कर दिया। इसका कुछ हिस्सा बचा हुआ है, जिसे रविवार को तोड़ कर जमीन को पूरी तरह से खाली करवा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।