Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Delays Freehold Process Public Faces Endless Bureaucratic Challenges

दो विभागों के बीच दौड़ कर थक गए दुकानदार,फाइल एक इंच आगे न बढ़ी

Lucknow News - जनता अदालत दुकान और मकान फ्री होल्ड करवाने को सालों से दौड़ रहे लोग, नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
दो विभागों के बीच दौड़ कर थक गए दुकानदार,फाइल एक इंच आगे न बढ़ी

दुकान और मकान को फ्री होल्ड कराने के लिए लोग एलडीए के सालों से चक्कर लगा रहे हैं। निस्तारण के नाम पर कभी उन्हें गणना अनुभाग तो कभी संपत्ति विभाग में दौड़ाया जा रहा है। दौड़ लगाने के बावजूद ऐसे लोगों की फाइल एक इंच आगे नहीं खिसक रही है। गुरुवार को एलडीए मुख्यालय पर आयोजित जनता अदालत में बड़ी आस से आए ऐसे लोगों को एक बार फिर आश्वासन ही मिला। इस दौरान अधिकारियों के पास 25 प्रकरण आए, जिसमें मात्र 06 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। कबीरपुर पारा निवासी आरसी साहू अपने दुकान को फ्री होल्ड कराने की फाइल लेकर पहुंचे हुए थे। अधिकारियों ने उनकी समस्या का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि तीन साल से अपनी फाइल लेकर दौड़ रहे हैं। एलडीए के गणना अनुभाग ने फ्री होल्ड करने के लिए उनकी दुकान का 2.82 लाख रुपये शुल्क निर्धारित कर दिया, जो कि गलत है। अब इसे सही कराने के लिए वह आते हैं तो गणना अनुभाग कहता है कि संपत्ति अनुभाग के पास जाएं, फाइल वहीं हैं। वहां जाने पर कहा जाता है कि फाइल गणना अनुभाग में है, वहीं जाएं। आज भी सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ट्रांसपोर्ट नगर से आए आरएस अहिरवार भवन का मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए भवन को फ्री होल्ड कराने पहुंचे थे। आज भी उनका काम नहीं हुआ। बताया कि उनके भवन की लेवी 23 लाख रुपये से भी अधिक काट दी गई, जो कि अत्याधिक है। उचित लेवी लगाए जाने का अनुरोध कर रहे हैँ पर काम नहीं हो रहा। बताया कि चार साल से एलडीए के चक्कर काट रहे हैं, हर बार आश्वासन ही मिल रहा है। नेपियर रोड कॉलोनी से आई मेहनाज फातिमा अपने भवन की रजिस्ट्री और आसपास के भवनों पर हुए अवैध कब्जे हटवाने का अनुरोध लेकर आई थीं। बताया कि वर्ष 2019 से वह इस कार्य के लिए एलडीए के चक्कर काट रही हैं, उनका काम नहीं हो रहा है।

एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाएं

जनता अदालत में आई एक शिकायत पर एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने गोमती नगर के विशाल खंड में एक भूखंड पर झुग्गी डाल कर किए गए कब्जे को एक सप्ताह में हटाने का निर्देश जोनल अधिकारी को दिया। बीकेटी के ग्रामरजौली में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए आरएसएस ग्रीन सिटी नाम से विकसित की जा रही कॉलोनी की जांच कर उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। खदरा के शिव नगर में टावर वाली गली में अवैध निर्माण पर रिपोर्ट मांगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें