Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Committee Decision May Favor Allottees as Force to Evict Encroachments

बसंतकुंज के 275 आवंटियों को मिले सकती है राहत

Lucknow News - एलडीए की बसंतकुंज योजना के 275 आवंटियों को राहत मिल सकती है, क्योंकि गठित कमेटी की रिपोर्ट उनके पक्ष में आ सकती है। हाल ही में आवंटन निरस्त होने के बाद, एलडीए ने अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस फोर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
बसंतकुंज के 275 आवंटियों को मिले सकती है राहत

आवंटियों के पक्ष में आ सकता है कमेटी का फैसला एलडीए फोर्स लगाकर खाली कराएगा जमीनें लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए की बसंतकुंज योजना के 275 आवंटियों को बड़ी राहत मिल सकती है। उनके भूखण्डों के सम्बंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट आवंटियों के पक्ष में आ सकती है। एलडीए आवंटियों के भूखण्डों की जमीनों से पुलिस फोर्स लगाकर अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रहा है। एलडीए ने हाल ही में बसंतकुंज योजना के 275 भूखण्डों का आवंटन निरस्त कर दिया था। इन आवंटियों को प्राधिकरण ने वर्ष 2022-23 में लॉटरी से भूखण्ड आवंटित किया था। लेकिन पिछले महीने इनके आवंटन निरस्त कर पैसा वापस करने का आदेश कर दिया गया था।

इससे आवंटी काफी परेशान थे। कई बार एलडीए अफसरों, कमिश्नर व डीएम से मिलकर प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। वीसी ने इस सम्बंध में अपर सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बना दी थी। कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र आने की उम्मीद है। उधर प्राधिकरण ने भी अब आवंटियों की जमीनों पर हुआ कब्जा हटाने की दिशा में तैयारी शुरू की है। ------------------- आवंटियों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मौके पर फोर्स लगाकर जमीनों से कब्जे हटाए जाएंगे। ताकि लोगों को उनके प्लाट का कब्जा दिया जा सके। अगर जरूरत पड़ी तो एलडीए के बड़े अधिकारी मौके पर कांबिंग करेंगे। विवेक श्रीवास्तव, सचिव, एलडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें