Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLDA Announces Special Discount Offers on Flats for 50th Anniversary Celebration

एलडीए फ्लैट्स पर एक से ढाई लाख की अतिरिक्त छूट आज से

- 50वीं वर्षगांठ पर शुरू कर रहा है ऑफर -पहले आआ-पहले पाओ योजना तहत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 20 Oct 2024 10:17 PM
share Share

- 50वीं वर्षगांठ पर शुरू कर रहा है ऑफर -पहले आआ-पहले पाओ योजना तहत ले सकेंगे

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।

लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी 50वीं वर्षगांठ पर फ्लैट्स पर एक से ढाई लाख रुपये की अतिरिक्त छूट देने जा रहा है। यह योजना 21 अक्तूबर से शुरू होगी, जो कि 31 दिसंबर तक चलेगी। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर फ्लैट्स दिए जाएंगे। यह छूट पूर्व में दी जा रही छूट से अतिरिक्त होगी।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों को ‘पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत बेचा जा रहा है, जिसमें खरीददारों को कई प्रकार की सहूलियत व छूट दी जा रही है। इस क्रम में 45 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 06 प्रतिशत की छूट, 60 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 05 प्रतिशत की छूट, 75 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 04 प्रतिशत की छूट और 90 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 03 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। बताया कि दिसंबर 2024 में एलडीए की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य पर ‘पहले आओ पहले-पाओ योजना में उपलब्ध फ्लैटों पर 21 अक्तूबर से उक्त छूट के अलावा अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 22 से 50 लाख रुपये कीमत के फ्लैटों का पंजीकरण/आवंटन कराने पर 01 लाख की छूट, 50 से 75 लाख रुपये कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रुपये और 75 लाख रुपये से अधिक कीमत के फ्लैटों पर 2.50 लाख रुपये की छूट दी जाएगी। यह ऑफर 31 दिसंबर तक ही मान्य रहेगा।

दो फ्लैट जोड़कर बना बनाने की रहेगी सुविधा

नए नियम व शर्तों के तहत कोई भी व्यक्ति/परिवार किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकेंगे। साथ में विभिन्न अपार्टमेंट्स में 02 बीएचके के दो फ्लैटों को जोड़कर बड़ा फ्लैट बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है। फ्लैटों की कीमत में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

इन योजनाओं में हैं फ्लैट

- गोमती नगर योजना

- जानकीपुरम योजना

- प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)

- अलीगंज योजना

- ऐशबाग योजना

- कानपुर रोड योजना

- देवपुर पारा योजना

- शारदा नगर योजना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें