तहसीलदार न्यायिक से नोकझोंक के बाद वकील हड़ताल पर
Lucknow News - मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज में एक मुकदमे को लेकर वकीलों और तहसीलदार न्यायिक के बीच
मोहनलालगंज में एक मुकदमे को लेकर वकीलों और तहसीलदार न्यायिक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद वकील हड़ताल पर चले गए। इससे सभी न्यायालयों में कामकाज ठप हो गया। बुधवार को धारा 34 के एक मामले में तहसीलदार न्यायिक ने अगली तारीख दे दी, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने उसी दिन बाद की तारीख भी तय कर दी। इस पर वकीलों ने आपत्ति जताई और नोकझोंक शुरू हो गई। वकीलों का आरोप था कि तहसीलदार न्यायिक ने अभद्रता की और पक्षपात किया।
इसको लेकर बार एसोसिएशन ने बैठक कर हड़ताल का ऐलान कर दिया और एसडीएम को पत्र सौंपा। बार एसोसिएशन के महामंत्री रामलखन यादव ने बताया कि वकील तहसीलदार न्यायिक की कार्यशैली से नाराज हैं। जब तक तहसीलदार न्यायिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। एसडीएम ब्रजेश वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच संवाद स्थापित कर मामले का समाधान किया जाएगा। बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को मोहनलालगंज की आम बैठक बुलाई है। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।