थाने में वकीलों से मारपीट का मुद्दा गर्माया, बार ने बैठक बुलाई
Lucknow News - विभूति खंड थाने में वकीलों और पुलिस के बीच संघर्ष को लेकर लखनऊ बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन ने सोमवार को बैठक बुलाई है। इस बैठक में पुलिस की कार्रवाई और वकीलों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर चर्चा की जाएगी।...

विभूति खंड थाने की पुलिस एवं वकीलों के बीच हुए संघर्ष को लेकर लखनऊ बार एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन ने सोमवार को कचहरी परिसर में संयुक्त बैठक बुलाई है। उधर इसी मुद्दे को लेकर अवध बार एसोसिएशन ने भी सोमवार को ही कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इसमें पुलिस द्वारा अनावश्यक बल प्रयोग करने एवं वकीलों के खिलाफ एफआईआर के मुद्दे पर चर्चा होगी। सेंट्रल बार अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में कहा गया कि 14 मार्च को विभूति खण्ड थाने में अधिवक्ता सौरभ वर्मा एवं राहुल पांडे के साथ पुलिस ने मारपीट कर अशोभनीय एवं अमर्यादित व्यवहार किया है। पुलिस ने द्वैष भावना से तीन मुकदमे वकीलों के खिलाफ दर्ज कराए हैं। इससे लखनऊ एवं प्रदेश के अधिवक्ताओं में पुलिस के प्रति अत्यधिक आक्रोश है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सोमवार को दोपहर ढाई बजे दोनों बार की संयुक्त बैठक होगी। इसमें पुलिस की मनमानी कार्रवाई पर चर्चा और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।