यूपी में राइट ऑफ वे पोर्टल का शुभारंभ
Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में दूरसंचार (राइट ऑफ वे) नियम- 2024 के अंतर्गत
लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में दूरसंचार (राइट ऑफ वे) नियम- 2024 के तहत पोर्टल www.uprow.in का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन रवि रंजन प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किया। पोर्टल को संचार मंत्रालय केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में दूरसंचार से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल, सुव्यवस्थित और प्रौद्योगिकी आधारित बनाना है। इससे निवेश, नवाचार और नेटवर्क विस्तार को प्रोत्साहन मिलेगा। यह पहल उत्तर प्रदेश में 5जी नेटवर्क के सुगम और तीव्र विस्तार के साथ दूरसंचार अवसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।