बादशाहनगर स्टेशन पर 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान शुरू
Lucknow News - लखनऊ में बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर क्षय रोग-मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई। यह 100 दिवसीय अभियान है जो लोगों को क्षय रोग के लक्षणों के बारे में जागरूक करता है। इस अवसर पर यात्रियों और रेलकर्मियों...
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर डा. सुरेंद्रनाथ की अध्यक्षता में और डा. दीक्षा चौधरी ऐशबाग रेलवे पॉली क्लिीनिक में क्षय रोग-मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई। 100 दिवसीय अभियान को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की शुरू करके लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को क्षय रोग के लक्षणों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली के जरिए यात्रियों और रेलकर्मियों की उपस्थित में कुलियों को टीबी हारेगा, देश जीतेगा थीम पर शपथ दिलाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।