Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLaunch of Help Desk and General Operation Theatre at KGMU Trauma Center

ट्रॉमा मरीजों को हेल्प डेस्क व ऑपरेशन थिएटर का तोहफा

लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में हेल्प डेस्क और जनरल ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ किया गया। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने मरीजों को बिना देरी और असुविधा के इलाज की जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Sep 2024 04:04 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को मरीजों की दुश्वारियों को कम करने के लिए हेल्प डेस्क और जनरल ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ हुआ। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने ट्रॉमा सेंटर की सभी सुविधाओं का लाभ मरीजों को बिना देरी व असुविधा के लिए हेल्प डेस्क शुरू की गई।

कुलपति ने रोगी हेल्प डेस्क का उद्घाटन ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह एवं उनकी टीम की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क से मरीज व उनके तीमारदार को इलाज संबंधित जानकारी मिल सकेगी। इलाज में मदद एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।3. विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बिना देरी मरीजों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। शिकायत प्राप्त करना व यथासंभव प्राथमिक स्तर पर उसका निस्तारण करना। कार्यक्रम में केजीएमयू सीएमएस डॉ. बीके ओझा व चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

ट्रॉमा में जनरल एनस्थीसिया ओटी का शुभारंभ

केजीएमयू के मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के ट्रॉमा यूनिट में जनरल एनेस्थीसिया ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की शुरूआती है। इसमें पहले मरीज का ऑपरेशन भी किया गया। मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शदाब मोहम्मद के मार्गदर्शन में ट्रॉमा यूनिट में कार्यरत डॉ. अमिय अग्रवाल, डॉ. अरुनेश कुमार तिवारी और एनस्थीसिया संकाय के डॉ. नील कमल की टीम के सहयोग से जनरल एनस्थीसिया में मरीज का सफल ऑपरेशन किया। मरीज को जबड़े संबंधी परेशानी थी। डॉ. अमिय अग्रवाल ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन सफल रहा। ओटी शुरू होने से मरीजों को इलाज हासिल करने में आसानी होगी। इलाज का इंतजार भी कम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें