Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLaunch of Birth Registration-Based Aadhaar Enrollment at Lucknow Railway Hospital

रेलवे चिकित्सालय में बनेगा नवजात बच्चों का आधार

लखनऊ में उत्तर रेलवे हास्पिटल में जन्म पंजीकरण आधारित बाल आधार नामांकन की सुविधा शुरू की गई है। अब जन्म के तुरंत बाद बच्चों का आधार नामांकन किया जा सकेगा। यह देश का पहला चिकित्सालय है जहां भारतीय रेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 28 Sep 2024 07:28 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से उत्तर रेलवे हास्पिटल में जन्म पंजीकरण आधारित बाल आधार नामांकन का शुभारंभ किया गया है। अब यहां पर जन्म के तुरंत बाद ही बच्चों का आधार नामांकन किया जा सकेगा। देश भर में रेलवे की ओर से संचालित चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों में यह पहला चिकित्सालय है, जहां भारतीय रेल के स्वयं की रजिस्ट्रार कोड के माध्यम से जन्म पंजीकरण आधारित बाल आधार नामांकन की सुविधा की शुरुआत की गई है। यहां रेलवे के कर्मचारी ही आधार ऑपरेटर की भूमिका में कार्य करेंगे।

इस मौके पर उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह, व उत्तर रेलवे लखनऊ की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संगीता सागर, बादशाह नगर की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दीक्षा चौधरी, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की एडीआरएम नीलिमा सिंह, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के निदेशक ले. कर्नल डा. प्रवीण कुमार सिंह, आकाश दीप, उप निदेशक अमित सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें