Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLast Day for Registration to View Polytechnic Exam Answer Sheets Amid Protests in Lucknow

परीक्षा की उत्तर पुस्तिका देखने के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन

लखनऊ में पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों को उत्तर पुस्तिका देखने के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन 1 अक्टूबर है। छात्रों ने बैक पेपर और फेल होने के आरोप में प्रदर्शन किया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 13 Oct 2024 07:47 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा 2024 में शामिल परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका देखने के लिए रजिस्ट्रेशन का सोमवार को आखिरी दिन है। तीन अक्तूबर को परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बैक लगने और फेल किए जाने के आरोप के साथ जमकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निशुल्क उत्तर पुस्तिका दिखाने का निर्णय लिया है।

परीक्षा में शामिल उन परीक्षार्थियों को ही ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका देखने का मौका मिलेगा जो छात्र 14 अक्तूबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर ई -सर्विस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करेंगे। सोमवार को 1 अक्तूबर है और शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा वे छात्र 16 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक अपनी उत्तर पुस्तका बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे। उत्तर पुस्तिका के अवलोकन के बाद यदि छात्रों को लगता है कि मूल्यांकन में अनियमितता बरती गई है तो उच्च अधिकारियों से शिकायत समस्या का निराकण छात्र को मिल सकेगा। छात्रों के विरोध को देखते हुए बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन शुल्क की फीस भी 500 रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दी है। जो पहले पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर 500 रुपए प्रति विषय फीस जमा कर चुके हैं ऐसे छात्रों को पचास फीसदी शुल्क वापस किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें