Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLand Dispute Legal Action Against Encroachers in Mohanlalganj
जमीन पर जबरन निर्माण कराने वालों पर मुकदमा
Lucknow News - मोहनलालगंज के शिवढरा में जमीन पर जबरन निर्माण कर रहे लोगों ने पीड़ित जय प्रकाश यादव के साथ धक्का मुक्की की। उन्होंने 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यादव ने बताया कि उन्होंने अपने भाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 07:38 PM

मोहनलालगंज, संवाददाता। शिवढरा में जमीन पर जबरन निर्माण कर रहे लोगों ने धक्का मुक्की की। पीड़ित ने दो ज्ञात सहित 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। निलमथा में रहने वाले जय प्रकाश यादव ने दर्ज मुकदमें में बताया कि उन्होने शिवढरा में अपने भाई विकास यादव के नाम जमीन खरीदी थी। गुरुवार को जब वह जमीन देखने पहुंचे तो आरोप लगाया कि नरेन्द्र व धीरज समेत 8 से 10 लोगों के साथ उसकी जमीन पर बाउण्ड्री वॉल बनवा रहे थे। मना करने पर आरोपी धक्का मुक्की करने लगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।