Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLabourers Allege Police Brutality in Malihabad Protest Ensues

मलिहाबाद में मजदूरों ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

Lucknow News - मलिहाबाद के बालाजी धर्म कांटा पर काम कर रहे दो मजदूरों ने आरोप लगाया कि एक दरोगा और दो सिपाहियों ने नशे की हालत में उनकी पिटाई की। धर्म कांटा के मालिक ने किसान यूनियन के सदस्यों के साथ थाने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 23 Jan 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
मलिहाबाद में मजदूरों ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

मलिहाबाद स्थित बालाजी धर्म कांटा पर काम करने वाले दो मजदूरों ने मलिहाबाद थाने में तैनात एक दरोगा व दो सिपाहियों पर नशे की हालत में पिटाई करने का आरोप लगाया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर धर्म कांटा मालिक ने किसान यूनियन के सदस्यों के साथ मलिहाबाद थाने पर प्रदर्शन किया। तहरीर पर मलिहाबाद पुलिस जांच कर रही है। काजीखेड़ा के विशाल के मुताबिक बुधवार रात को अमानीगंज स्थित बालाजी धर्म कांटा पर मधवापुर के आयुष व शाहजहांपुर के मुजम्मिल के साथ काम कर रहे थे। इस बीच एक कार से तीन लोग धर्म कांटे पर आकर गालियां देने लगे। वह तीनों बाहर आए तो एक पुलिसकर्मी लाठी से पीटने लगा। उन्होंने पीटने का कारण पूछा तो उनमें से एक व्यक्ति को खुद को दरोगा बता वहां से चले गए। मजदूरों ने धर्मकांटा के मालिक अयोध्या प्रसाद को सूचना दी। विरोध में अयोध्या प्रसाद गुरुवार को किसान यूनियन के नेताओं के साथ मलिहाबाद थाने पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाकर सभी को शांत कराया। इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र साहू के मुताबिक जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें