ईंट भट्ठा मजदूर ने ट्रेन के आगे कूद कर दे दी जान
Lucknow News - बीकेटी के नदौरा निवासी डोरीलाल चौहान (42) ने पत्नी बसंती से विवाद के बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के तीन बेटियां और चार बेटे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम...

बीकेटी, संवाददाता। पत्नी से विवाद के बाद शनिवार की सुबह एक ईंट भट्ठा मजदूर ने ट्रेन के आगे कूद कर जान गवां दी। बिहार के नवादा जिले के नदौरा निवासी मृतक के भाई छोटेलाल ने बताया कि भाई डोरीलाल उर्फ गोरी चौहान (42) परिवार के साथ रहकर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। शनिवार की सुबह पत्नी बसंती से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई। उसके बाद डोरीलाल ने बख्शी का तालाब इलाके में दिगोई गांव के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के तीन बेटी व चार बेटे हैं। जीआरपी व क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।