प्रयागराज और अयोध्या हाईवे के पम्प बन रहे ठहराव स्थल
Lucknow News - महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेट्रोल पम्पों को ठहराव स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है। 24 घंटे साफ शौचालय और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। लखनऊ से अयोध्या और प्रयागराज हाईवे...
महाकुंभ के लिए पेट्रोल पम्प ठहराव स्थल की तरह कार्य करेंगे। बसों या निजी वाहनों से जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए शासन स्तर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद इंडियन ऑयल ने अपने और सहयोगी तेल कंपनियों के पेट्रोल पम्पों को तैयार करना शुरू कर दिया है। इन पम्पों पर 24 घंटे साफ सुथरे शौचालय और साफ पीने के पानी की सुविधा दी जाएगी। लखनऊ से अयोध्या के बीच 50 पम्प तैयार किए जा रहे हैं। इसी तरह प्रयागराज हाईवे पर 45 पम्पों का रंग रोगन हो रहा है। इंडियन ऑयल के मुताबिक इसमें कंपनी संचालित और डीलरशिप वाले सभी पेट्रोल पम्प शामिल हैं। तैयारी इस बात की भी है कि एक बार में ज्यादा यात्री आ जाएं तो किसी को असुविधा न होने पाए। लखनऊ में शासन के निर्देश पर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने दोनों प्रमुख हाईवे पर तैयारी करने के लिए तेल कंपनियों से कहा है।
ग्राम्य विकास और पर्यटन विभाग से सहयोग
तेल कंपनियों ने इसके लिए ग्राम्य विकास विभाग और पर्यटन विभाग से भी सहयोग मांगा है। दरअसल, पेट्रोल पम्पों पर श्रद्धालुओं की बसें भी रुकेंगी। ऐसे में 24 घंटों के लिए प्रत्येक पम्प पर सफाई कर्मियों की आवश्यकता होगी। ग्राम्य विकास विभाग ब्लॉक स्तर से सफाई कर्मियों की तैनाती करेगा। वहीं, पर्यटन विभाग अन्य अतिरिक्त सुविधाओं की व्यवस्था करेगा। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर समाजसेवी और संगठन भी इन पम्पों पर यात्रियों के लिए अपने स्तर से व्यवस्था करेंगे।
कौशाम्बी में रुकने की भी व्यवस्था
कौशाम्बी के एक पेट्रोल पम्प पर एक बार में 10 यात्रियों के रुकने की भी सुविधा दी जाएगी। साथ ही जिन पेट्रोल पम्पों पर तेल कंपनी ने रेस्त्रां की सुविधा दी है, वहां भी कुम्भ के लिए विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।