Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKumar Vishwas Inspires with Poetry at Lucknow s Nature and Premium Health Club Inauguration

फिजा में गूंजी कुमार विश्वास की कविताएं, सुखी रहने का रास्ता भी दिखाया

फोटो -कुमार विश्वास ने किया नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब का उद्घाटन लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 Oct 2024 08:30 PM
share Share

कवि कुमार विश्वास की रचनाओं का गवाह शनिवार को लखनऊ बना। राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा, कवि कुमार विश्वास, दयालबाग के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल, सीईओ पार्थ सिंह ने दयाल बाग में नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने अपनी कई रचनाओं से इस लम्हे को यादगार बना दिया। कुमार विश्वास ने बेहतर दिनों की आस लगाए हुए थे, हमने बेहतरीन दिन भी गंवा दिये कविता को सुनाकर दर्शकों की तालियां अपने नाम की। इसके साथ ही उन्होंने मजदूर ओढ़ कर अखबार सो गए, उनको नींद की गोलियां नहीं खानी पड़ती कविता से मजदूरों की व्यथा को बयान किया। इसके अलावा कुमार विश्वास ने मथुरा छूटी, छूटी द्वारका, इन्द्रप्रस्थ ठुकराया, वंशी छूटी, गोकुल छूटा, कब तक चक्र उठाऊं, पिछला जन्म जानकी तुम बिन जैसे तैसे बीता, महासमर में कब तक गीत गाऊं, कब तक राधा गीत सुनाऊं रचना को भी सुनाया। कुमार विश्वास ने नेचर क्लब और प्रिमियम हेल्थ क्लब की मेम्बरशिप लेने वालों को मेम्बरशिप कार्ड देते हुए सम्मानित किया। दयाल बाग के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल ने बताया कि यहां पर स्टेट ऑफ द जिम, योगा और ध्यान स्टूडियों, स्पा और कल्याण सेवा, स्वीमिंग पूल, हेल्दी और आर्गेनिक ब्रेक फास्ट मेन्यू में शामिल हैं। यहां के मेम्बर्स को डिस्काउंट ऑफर दयाल हास्पिटैलिटी, रेस्टोरेंट में मिलेंगे। उन्होंने बताया कि यहां पर मार्निंग वॉक इवनिंग वॉक शुद्ध वातावरण में करने से काया निरोगी रहेगी। राजेश सिंह ने बताया कि यहां के मेम्बर्स को मेदांता अस्पताल में 20 प्रतिशत का डिस्काउंट इलाज पर मिलेगा। डा. दिनेश शर्मा ने नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब के बारे में कहा कि यहां पर सबको मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रखने का सराहनीय कदम उठाया है। कवि कुमार विश्वास ने कहा कि राजेश भाई का नेचर क्लब और प्रीमियम हेल्थ क्लब लोगों को प्रकृति से रूबरू कराकर स्वास्थ्य का संदेश लखनऊ वासियों को दिया है। उन्होंने सफलता और सुख की परिभाषा लोगों को बतायी। उन्होंने ने लोगों में विश्वास जगाते हुए जो है उसी में संतुष्ट और सुखी रहने का मंत्र देते हुए कहा कि जिस दिन आप प्राप्त को पर्याप्त मान लोगे जीवन सुखमय हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें