Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKukrail River Project 17 Drains Diverted to Sewage Pumping Station

कुकरैल में अब नहीं पहुंच रहा नालों का पानी

कुकरैल नदी में प्रवाहित हो रहे 17 नालों का गंदा पानी अब सीवर लाइन के माध्यम से कुकरैल सीवेज पंपिंग स्टेशन में पहुंच रहा है। वहां से इसे भरवारा एसटीपी में शोधित किया जा रहा है। नगर आयुक्त इंद्रजीत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 09:55 PM
share Share

नगर में स्थित कुकरैल नदी में पूर्व में प्रवाहित हो रहे 17 नालों का पानी अब नदी में नहीं जा कर इंटरसेप्टिंग सीवर लाइन के माध्यम से कुकरैल सीवेज पंपिंग स्टेशन में पहुंच रहा है। वहां से यह पानी भरवारा स्थित एसटीपी पहुंचाया जा रहा है। वहां इस पानी को शोधित किया जा रहा है। इस बात की पुष्टि शनिवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत के नेतृत्व में नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण में हुई। वर्ष 2020-21 में गोमती नदी से सी-मैप पुलिया, कुकरैल पिकनिक स्पॉट रोड के मध्य के कुल 17 नालों के गंदे पानी को कुकरैल नदी में प्रवाहित होने से रोकने के लिए कुकरैल रिवर आईएंडडी परियोजना शुरू की गई थी। इसके तहत कुकरैल में जाने वाले 17 नालों के पानी को सीवर लाइन बिछाकर गोमती नदी के किनारे पूर्व से स्थित कुकरैल सीवेज पंपिंग स्टेशन में पहुंचाया जाना था। अब यह कार्य पूरा हो चुका है। अब नालों का पानी कुकरैल सीवेज पंपिंग स्टेशन में जाता है। वहां से इसे भरवारा एसटीपी में भेजा जा रहा है। इस कार्य के पूरा होने पर नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के महेश कुमार गौतम अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि नगर के अवशेष नालों के लिए भी इसी प्रकार की अन्य परियोजना तैयार करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें