पैरा-शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए कृष्णकांत का एक दिन में बना पासपोर्ट
Lucknow News - दुबई में होने वाली पैरा-शूटिंग विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कृष्णकांत सिंह को लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से एक दिन में पासपोर्ट जारी किया गया। दिल्ली में 2 से 10 दिसंबर के बीच...
दुबई में आयोजित होने जा रही पैरा-शूटिंग विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक कृष्णकांत सिंह को गुरुवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से दिन भर में पासपोर्ट जारी किया गया। इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दो से 10 दिसंबर के बीच दिल्ली में सेलेक्शन ट्रायल होने जा रहा है। इसका एंट्री फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी, जिसमें पासपोर्ट नंबर भरना अनिवार्य था। भुगतान की स्थिति लंबित हो जाने के कारण आवेदक का फॉर्म ही जमा नहीं हो पा रहा था। ऐसे में उन्होंने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से मुलाकात की और अपनी समस्या उन्हें बताई। पासपोर्ट अधिकारी ने उनकी समस्या का निवारण करते हुए एक ही दिन में पासपोर्ट कार्यालय की कार्रवाई पूरी करवाकर और पुलिस विभाग से संपर्क कर सत्यापन प्रक्रिया जल्द पूरी कराकर कृष्णकांत को पासपोर्ट जारी कर दिया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने कृष्णकांत सिंह ने उनको खेल करियर में सफलता की शुभकामनाएं भी दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।