Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKnow what UPMRC said after stopping the Metro five times

लखनऊ में पतंग उड़ाने वालों पर होगा एक्शन? जानिए पांच बार मेट्रो रुकने के बाद क्या बोली UPMRC

शहर के लोगों की पतंगबाजी का शौक लखनऊ मेट्रो पर भारी पड़ रहा है। सोमवार को पतंग की वजह से दिन भर में पांच बार मेट्रो सेवा बाधित हुई। चाइनीज मांझे के मेट्रो की ओएचई लाइन में छूने के कारण मेट्रो का...

Dinesh Rathour लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, Mon, 16 Nov 2020 07:41 PM
share Share

शहर के लोगों की पतंगबाजी का शौक लखनऊ मेट्रो पर भारी पड़ रहा है। सोमवार को पतंग की वजह से दिन भर में पांच बार मेट्रो सेवा बाधित हुई। चाइनीज मांझे के मेट्रो की ओएचई लाइन में छूने के कारण मेट्रो का संचालन रुका। इस कारण यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर मेट्रो को भी नुकसान उठाना पड़ा है। यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लोगों से पहले से ही मेट्रो लाइन के आस पास पतंग न उड़ाने के लिए आगाह किया था। इसके बावजूद लोग पतंगबाजी से नहीं माने।

रविवार को भी कई बार मेट्रो का संचालन प्रभावित रहा। सोमवार को भी इसकी वजह से मेट्रो को पांच जगहों पर अचानक खड़ा होना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत आलमबाग से मवैया तथा केडी सिंह बाबू स्टेडियम से इन्दिरानगर के बीच में आई। चाइनीज मांझे के मेट्रो की ओएचई लाइन से टकराने से शार्ट हो गया। इसकी वजह से मेट्रो खड़ी हो गई। पांच जगह दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों का संचालन रुका।

अचानक बीच रास्ते में ट्रन के रुकने से यात्री भी परेशान रहे। उन्हें इंतजार करना पड़ा। हालांकि यूपीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि बहुत कम समय के लिए ट्रेनें रोकी गईं क्योंकि इसे तत्काल ठीक करा दिया जा रहा था। कभी-कभी पतंग की वजह से मेट्रो की ओएचई लाइन के तार कट जाते हैं। इससे मेट्रो को काफी नुकसान होता है। साथ ही लम्बे समय तक गाड़ियों का संचालन भी प्रभावित होता है।  

यूपी मेट्रो ने लोगों को किया अगाह
यूपी मेट्रो ने इस मामले में एक बार फिर शहर के लोगों को अगाह किया है। यूपीएमआरसी ने शहर के लोगों से अपील की है कि वह मेट्रो के आस पास पतंग न उड़ाएं। मेट्रो की लाइन में मंझे के टकराने से न सिर्फ मेट्रो रुकती है बल्कि पतंक उड़ाने वाले व्यक्ति के झुलसने का भी खतरा रहता है। पहले कई लोग पतंगबाजी के चलते बिजली की चपेट में आ चुके हैं। यूपीएमआरसी के डीजीएम पीआर पंचानन ने बताया कि आलमबाग व इन्दिरानगर क्षेत्र में मेट्रो सबसे ज्यादा प्रभावित रही। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें