भाषा विवि में सम सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरूआत 19 मई से
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत

लखनऊ, संवाददाता। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 19 मई से आरंभ होंगी। अनंतिम परीक्षा कार्यक्रमों में आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा विभाग की ओर अन्तिम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। उनका कहना है कि विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम देखने के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। जारी हुए परीक्षा कार्यक्रम में सम सेमेस्टर परीक्षाओं का समापन तीन जून को होगा। सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र परीक्षा के 24 घंटे पहले जारी कर दिया जाएगा।
इस संबंध में किसी तरह की समस्या आने पर छात्र परीक्षा विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।