लखनऊ के आसमान में मोदी-योगी की पीडीए से कांटे का मुकाबला
Lucknow News - लखनऊ में शनिवार को पतंगबाजी का आयोजन हुआ, जिसमें लाखों पतंगें आसमान में उड़ाई गईं। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों वाली पतंगों के साथ-साथ पीडीए के नारे भी पतंगों पर लिखे गए। उप मुख्यमंत्री...
मोदी, योगी की तस्वीरों के साथ पीडीए के नारे पतंग के साथ आसमान पर पंहुचे -लखनऊ में जमघट पर उड़ी लाखों पतंग, सतरंगी पतंगों से पटा आसमान
-चौक, नदवा ग्राउण्ड, अमीनाबाद, गोमती किनारे समेत ट्रांस गोमती भी खूब लड़े पेंच
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
ये काटा वो काटा की गूंजती आवजों के साथ जमघट के दिन आसमान पतंग से पटा रहा। शनिवार को रंग बिरंगी पतंगें सुबह छह बजे से ही आसमान की ओर रुख करने लगी थी। कहीं शर्त तो कहीं बस मनोरंजन के लिए पेंच लड़े और यह सिलसिला शाम सूरज ढलने तक जारी रहा। पुराने लखनऊ के चौक, हुसैनाबाद, मुफ्तीगंज, सआदतगंज, ठुकरगंज, ऐशबाग, समेत अन्य इलाकों में युवा, बुजुर्ग, बच्चे पतंग उड़ाने का शौक पूरा कर रहे थे। खासकर नदवा मैदान, गुलाला घाट, गोमती किनारे, घण्टाघर जैसी जगहें शहर के नामी पतंगबाजों से भरी रहीं। आसमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा के फोटो वाली पतंग खूब उड़ी। वहीं समाजवादी पार्टी के पीडीए के नारे भी पतंग पर लिखकर आसमान में उड़ाए गए। पतंग पर पीडीए के साथ न कटेंगे न बटेंगे लड़े हैं और लड़ेंगे, जीते थे फिर जीतेंगे नारा लिखा गया था।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दो पेंच काटे
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चौक में पतंगबाजी कर दो पेंच काटे। उन्होंने पुराने पतंगबाजों का सम्मान भी किया। चौक के ज्योतिबा फुले मैदान में जमघट पर होने वाले पतंगबाजी के मुकाबले का आगाज उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पतंग उड़ाकर किया। हाथ में चरखी लेकर उन्होंने कम हवा में भी पतंग को आसमान पर टांग दिया। पतंगबाजी में हाथ आजमाते हुए उन्होंने दो पेंच काटकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने खींचकर पेंच काटे तो पतंगबाजों का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद पतंगबाजी सदियों पुरानी परंपरा है। हम लखनऊ की पुरानी परंपरा को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ के यम काईट क्लब के शाह आलम, सुपर काईट क्लब के टीटू भाई, हीरो काईट क्लब हयात भाई, अमान भाई, काईट फ्लाइंग फेडरेशन कमरान मेंहदी, गुड्डू भाई, शाहिद अली, उत्कर्ष दीक्षित, नगर निगम लखनऊ के लिए मोहम्मद शोएब भाई, मोहसिन भाई, चौक फाइट क्लब बंटू कपूर, आनंद मिश्रा, अभिराज मिश्रा पतंगबाजों का सम्मान भी उसी परंपरा के अनुरूप किया गया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का स्वागत आल इंडिया काइट्स फ्लाइंग क्लब के वासी हैदर, ट्रामा चिकित्सक अधीक्षक डॉ सुरेश, कमरान अहमद, अमिल शम्सी गुड्डू कनौजिया ने माला पहनाकर किया।
पंडित राजेश शुक्ल और पंडित नीरज अवस्थी ने मंत्रोचारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुकाबले में अकील शम्सी, शुभ कपूर, शैलेन्द्र कक्कड़,संस्कार मिश्र ने पतंग काटकर मुकाबले में जीत हासिल की। पतंगबाजी के मुकाबले में भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पार्षद अनुराग मिश्र अन्नू मिश्रा, अमिल शम्सी, डॉ सुरेश कुमार, प्रमुख तौर पर मौजूद थे।
उपचुनाव में सभी सीट जीतेंगे
ब्रजेश पाठक ने कहा कि उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनमानस भाजपा के साथ है जबकि विपक्ष खासकर सपा के नेता एसी कमरों में बैठकर राजनीति कर रहे हैं। अपराधी और गुंडों को बढ़ाने वाले सपा के नेता को जनता ने नकारा है। विधानसभा उपचुनाव में जनता भाजपा के साथ है।
सुबह छह बजे से उड़ने लगी पतंगें
पुराने लखनऊ में पतंग उड़ाने का शौक रखने वाले लोगों के लिए जमघट की सुबह छह बजे ही हो गयी। सुबह से ही लोग अपनी छतों पर चढ़ गये। पतंगों को हवा के साथ जोर लगाने लगे। जैसे-जैसे पतंग ने आसमान को छुआ, वैसे ही दूसरे पतंगों से पेंच लड़ने लगे। कुछ पतंग कट के दूर चली गयी तो कुछ एक कटी पतंगों की डोर दूसरे किसी के हाथ लग गयी। पुराने लखनऊ में दुकानदारों के अनुसार पतंग उड़ाने का शौक रखने वालों के लिए सुबह से शाम तक पतंगबाजी होती है तो उनके जैसे दुकानदारों की कमाई हो जाती है। छह सौ से एक हजार रुपये तक की पतंग वह एक दिन में बेचते हैं। तीन चार दिनों में पतंग मांझा मिलाकर 10 हजार रुपये तक कमा लेते हैं। वहीं बड़े दुकानदारों की कमाई इससे कई गुना होती है। पुराने लखनऊ के साथ ही नए लखनऊ के मोहल्लों में भी पतंग उड़ाने का क्रेज कम नही रहा। महानगर, निशातगंज, उजरियांव, खरगापुर, मड़ियांव, जानकीपुरम, खुर्रम नगर, लवकुश नगर, समेत इंदिरा नगर के तमाम हिस्सो में सुबह से शाम तक पतंगे उड़ती दिखी। घरों की छतों के साथ ही सड़क और बंधे पर भी पतंगबाजी देखने को मिली। पतंगबाज बाबू भाई, अहमद, नजीर व अन्य लोगो ने बताया कि जमघट के दिन पतंग के वेज लड़ाने में कई बात अलग होती है। इसके लिए कई दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती है।
अमीनाबाद में व्यापारी ने कांटे पेच
जमघट पर पतंग उड़ाने में अमीनाबाद के व्यापारी भी पीछे नहीं रहे। अमीनाबाद के घरों और दुकानों की छतों ने खूब पतंग पार हुई और एक के बाद एक पेच लड़ाए गए। निशांक, अमित रस्तोगी, गौरांग जालान, नितिन जैन, संजय जालान, अविचल कपूर, सर्वज्ञ कपूर , प्रभु जालान व अन्य व्यापारियों ने कई घंटों तक पतंग उड़ायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।