Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKishore kept the bag missing in the car

किशोर ने कार में रखा बैग किया गायब

Lucknow News - विकासनगर टेढ़ीपुलिया सब्जीमंडी के पास सोमवार शाम कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर किशोर बैग लेकर चम्पत हो गया। जानकीपुरम निवासी शिवराम त्रिपाठी रिकवरी एजेंसी चलाते हैं। सोमवार रात वह आरके प्लाजा गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 26 Oct 2020 10:50 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर टेढ़ीपुलिया सब्जीमंडी के पास सोमवार शाम कार से मोबिऑयल गिरने का झांसा देकर किशोर बैग लेकर चम्पत हो गया। जानकीपुरम निवासी शिवराम त्रिपाठी रिकवरी एजेंसी चलाते हैं। सोमवार रात वह आरके प्लाजा गए थे। गाड़ी बाहर खड़ी करके शिवराम अंदर चले गए। कार में ड्राइवर संग्राम सिंह था। इस बीच एक किशोर ने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी से आयल टपक रहा है। इस पर संग्राम सिंह कार से उतर कर बोनट चेक करने लगा। इस बीच टप्पेबाज ने कार में रखा बैग पार कर दिया। वापस लौटने पर संग्राम सिंह को बैग नजर नहीं आया। ड्राइवर ने शिवराम को घटना की जानकारी दी। शिवराम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। इंस्पेक्टर ने बताया तहरीर के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें