Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKidney Transplant Initiatives Start in Kanpur and Agra Medical Colleges

कानपुर और आगरा मेडिकल कॉलेज में नए साल में शुरू हो जाएगा गुर्दा प्रत्यारोपण

Lucknow News - कानपुर के जीएसवीएम और आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में नए साल में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू होगा। प्रदेश सरकार और नोटो ने इसकी मंजूरी दी है। पहले चरण में कानपुर और आगरा में गुर्दा विशेषज्ञ प्रत्यारोपण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 22 Dec 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर के जीएसवीएम और आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में नए साल में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू होगा। प्रदेश सरकार और नेशनल आर्गन एण्ड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (नोटो) ने गुर्दा प्रत्यारोपणण इसकी मंजूरी दे दी है। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में नेफ्रोलॉजिस्ट और यूरोलॉजिस्ट की तैनाती हो गई है। यहां डीएनबी और डीएम कोर्स की मंजूरी भी मिल गई है। एसजीपीजीआई के गुर्दा विशेषज्ञ वहां जाकर प्रत्यारोपण शुरू कराएंगे। दूसरे चरण में गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी और मेरठ में प्रत्यारोपण शुरू होगा। पीजीआई नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. नारायण प्रसाद का कहना है कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू कराया जा रहा है। पहले चरण में कानपुर और आगरा में शुरू होगा। इसी हफ्ते पीजीआई के विशेषज्ञों की टीम इन मेडिकल कॉलेजों में जाकर प्रत्यारोपण से जुड़ी तैयारियां का जायजा लेगी। डॉ. नारायण प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में करीब 50 हजार गुर्दा रोगी हैं, जिन्हें प्रत्यारोपण की जरूरत है।

केन्द्रीय मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार

स्टेट ऑर्गन एण्ड टीशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) के नोडल व पीजीआई अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश हर्षवधन का कहना है कि कानपुर और आगरा में गुर्दा प्रत्यारोपण से जुड़ी सभी तैयारियां चल रही हैं। सोटो के प्रस्ताव को नोटों ने मंजूर कर दिया है। केन्द्रीय मंत्रालय की संस्तुति एवं बजट की मंजूरी मिलते ही नए वर्ष में इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद अन्य मेडिकल कॉलेजों में शुरू कराया जाएगा। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में गुर्दा प्रत्यारोपण निजी अस्पताल की तुलना में काफी कम खर्च में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें