Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKGMU Wins National Award for Virus Research and Diagnostics Excellence

वायरस पर शोध व जांच में केजीएमयू को देश में पहला पुरस्कार

-आईसीएमआर के 113वें स्थापना दिवस समारोह में केजीएमयू को दिए गए लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता केजीएमयू

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 16 Nov 2024 07:22 PM
share Share

केजीएमयू को वायरस पर शोध व जांच के क्षेत्र में देश में पहला पुरस्कार मिला है। यह सम्मान इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (आईसीएमआर) के 113 वें स्थापना दिवस समारोह में मिला। कुलपति सोनिया नित्यानंद ने बताया कि 14 नवंबर को दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रेक्षागृह में आयोजित आईसीएमआर के 113वें स्थापना दिवस समारोह में यह पुरस्कार दिया गया। केजीएमयू को वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी (वीआरडीएल) में प्रथम पुरस्कार मिला है। दूसरी श्रेणी में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में वीआरडीएल की उत्कृष्टता के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के आधार पर मान्यता के लिए भी पहला पुरस्कार मिला। केजीएमयू डीएचआर-एमआरयू (स्वास्थ्य अनुसंधान-बहुविषयक अनुसंधान इकाई विभाग) को देश के सर्वश्रेष्ठ तीन एमआरयू में से एक मानते हुए उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया है। इन पुरस्कारों के लिए कुलपति ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष व डीन डॉ. अमिता जैन और उनकी टीम को बधाई दी है।

श्रेणीवार विजेता निम्नवत रहे:

प्रथम श्रेणी-वैज्ञानिक अनुसंधान में वीआरडीएल की उत्कृष्टता पुरस्कार

प्रथम- केजीएमयू

द्वितीय- जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी

तृतीय- एसवीआईएमएस, तिरूपति

द्वितीय श्रेणी-सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में वीआरडीएल की उत्कृष्टता

प्रथम - केजीएमयू

द्वितीय- जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी

तृतीय- एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें