Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU Trauma Center Server Down Causes Patient Chaos

ट्रॉमा में सर्वर डाउन, पंजीकरण के लिए लगी कतारें

Lucknow News - केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में सर्वर डाउन होने के कारण मरीजों को पंजीकरण और शुल्क जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इंटरनेट सेवाएं ठप होने से लगभग दो घंटे तक स्थिति बिगड़ी रही, जिससे इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को सर्वर डाउन हो गया। इसकी वजह से मरीजों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। पंजीकरण से लेकर शुल्क जमा करने में मरीजों को खासी अड़चनों का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब 12 बजे ट्रॉमा सेंटर में इंटरनेट सेवाएं ठप हो गईं। अधिकारियों का कहना है कि इंटरनेट की फाइवर लाइन में अड़चन आ गई थी। करीब दो घंटे तक सर्वर ठप रहा। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा। पंजीकरण के अभाव में मरीजों का इलाज प्रभावित रहा। वहीं पहले से भर्ती मरीजों की भी जांच का शुल्क जमा करने में दिक्कतें हुईं। ट्रॉमा में पंजीकरण, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, भर्ती व डिस्चार्ज के लिए अलग-अलग काउंटर बने हैं। इनका संचालन 24 घंटे होता है।

मची अफरा-तफरी

पंजीकरण व शुल्क जमा न होने से ट्रॉमा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। काउंटर के सामने लंबी-लंबी कतारें लग गईं। बेबस तीमारदार मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर व कर्मचारियों से मिन्नते करने लगे। कैजुअल्टी में मौजूद डॉक्टरों ने गंभीर मरीजों को इलाज मुहैया कराना शुरू किया। वहीं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंजीकरण करने के निर्देश दिए। करीब दो बजे हालात सामान्य हुए। इसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें