Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU Trauma-2 Center Approved New 500 Bed Facility to Enhance Emergency Care

केजीएमयू में दूसरे ट्रॉमा सेंटर के लिए वित्तीय मंजूरी

Lucknow News - केजीएमयू ट्रॉमा-2 का निर्माण जल्द शुरू होगा। शासन ने नए ट्रॉमा सेंटर के लिए 296 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। नए सेंटर में 500 बेड होंगे, जो मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराएंगे। वर्तमान में ट्रॉमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 15 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on

केजीएमयू ट्रॉमा-2 के निर्माण का रास्ता धीरे-धीरे साफ हो रहा है। शासन की एक्सपेंडीचर फाइनेंस कमेटी ने नए ट्रॉमा सेंटर बनाने को मंजूरी दे दी है। जल्द ही प्रस्ताव को अंतिम फैसले के लिए कैबिनेट में रखा जा सकता है। नया ट्रॉमा सेंटर बनने से बेड की संख्या दोगुना से ज्यादा होने की उम्मीद है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। अभी ट्रॉमा सेंटर में 400 बेड हैं। इनमें 110 वेंटिलेटर बेड भी शामिल हैं। यहां यूपी ही नहीं आस-पास के प्रदेश से रोज 350 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इससे कई बार स्ट्रेचर पर भर्ती कर मरीजों की जान बचानी पड़ रही है। ट्रॉमा में इमरजेंसी व घायल दोनों प्रकार के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। मरीजों की दुश्वारियां दूर करने व बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा-2 का प्रस्ताव केजीएमयू प्रशासन ने बनाया था। इसमें 500 बेड होंगे। मेडिसिन, सर्जरी, वेंटिलेटर यूनिट समेत दूसरे विभागों की इमरजेंसी संचालित होगी। जर्जर हो चुके नर्सिंग व दूसरे भवनों को ध्वस्त कर ट्रॉमा-2 बनाया जाएगा। ऐसे में घायलों को एक ट्रॉमा सेंटर व इमरजेंसी मरीजों को दूसरे में भर्ती किया जा सकेगा।

304 करोड़ का भेजा था प्रस्ताव

केजीएमयू प्रशासन ने 304 करोड़ रुपये का मसौदा भेजा था, जिसे शासन ने घटाकर 296 करोड़ रुपये कर दिया है। जल्द ही नए ट्रॉमा सेंटर का काम शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल केजीएमयू में पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त करने संबंधी कार्रवाई शुरू करा दी गई है। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए ट्रॉमा-2 का निर्माण किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। इससे गंभीर मरीजों की जिंदगी बचाने में काफी मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें