रैगिंग रोकने के लिए दिखाई जाएगी शार्ट फिल्म
लखनऊ के केजीएमयू में रैगिंग रोकने के लिए शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दाखिले से पहले ही रैगिंग रोकने की कवायद शुरू कर दी गई है। 12 अगस्त को कलाम सेंटर में सेमिनार आयोजित होगा,...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता केजीएमयू में रैगिंग रोकने के लिए अहम कदम उठाया जाएगा। छात्र-छात्राओं को शार्ट फिल्म दिखाई जाएगी। इसमें रैगिंग के नुकसान बताए जाएंगे। हालांकि अभी एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दाखिले नहीं हुए हैं। विवि प्रशासन ने इस बार पहले से ही रैगिंग रोकने की कवायद शुरू कर दी है। सोमवार से केजीएयमू में एंटी रैगिंग सप्ताह की शुरूआत होगी। पहली बार रैंगिंग रोकने के लिए एक दिन का सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत सभी छात्र छात्राओं समेत फैकल्टी को भी इस सेमिनार में शामिल किया गया है। कलाम सेंटर में 12 अगस्त को सेमिनार होगा। इसमें छात्रों को रैगिंग पर बनी एक शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।