Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKGMU to Screen Short Film to Curb Ragging Seminar on August 12

रैगिंग रोकने के लिए दिखाई जाएगी शार्ट फिल्म

लखनऊ के केजीएमयू में रैगिंग रोकने के लिए शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दाखिले से पहले ही रैगिंग रोकने की कवायद शुरू कर दी गई है। 12 अगस्त को कलाम सेंटर में सेमिनार आयोजित होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 Aug 2024 07:45 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता केजीएमयू में रैगिंग रोकने के लिए अहम कदम उठाया जाएगा। छात्र-छात्राओं को शार्ट फिल्म दिखाई जाएगी। इसमें रैगिंग के नुकसान बताए जाएंगे। हालांकि अभी एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दाखिले नहीं हुए हैं। विवि प्रशासन ने इस बार पहले से ही रैगिंग रोकने की कवायद शुरू कर दी है। सोमवार से केजीएयमू में एंटी रैगिंग सप्ताह की शुरूआत होगी। पहली बार रैंगिंग रोकने के लिए एक दिन का सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत सभी छात्र छात्राओं समेत फैकल्टी को भी इस सेमिनार में शामिल किया गया है। कलाम सेंटर में 12 अगस्त को सेमिनार होगा। इसमें छात्रों को रैगिंग पर बनी एक शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें