केजीएमयू में तीमारदारों के लिए रैन बसेरे में बढ़ेंगे 1100 बेड
Lucknow News - केजीएमयू में तीमारदारों के लिए आठ मंजिला रैन बसेरा बनेगा, जिससे उन्हें भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ओएनजीसी 37 करोड़ रुपये की मदद करेगा। वर्तमान में शताब्दी भवन के पास 270 बेड की क्षमता वाला दो मंजिला...
केजीएमयू में आने वाले तीमारदारों को रैन बसेरे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए आठ मंजिला का रैन बसेरा बनेगा। शताब्दी भवन के पास बने रैन बसेरे को विस्तार दिया जाएगा। ओएनजीसी रैन बसेरे को विस्तार देने के लिए 37 करोड़ रुपये की मदद करेगा। मंगलवार को कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने ओएनजीसी के साथ करार किया। केजीएमयू में 4000 बेड हैं। प्रदेश व दूसरे राज्यों से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। अभी तीमारदारों को रात गुजारने के लिए खासी असुविधा होती है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि इस समय शताब्दी भवन के पास दो मंजिला रैन बसेरा है। उसकी क्षमता 270 बेड की है। तीमारदारों के दबाव के मुकाबले रैन बसेरे की क्षमता नाकाफी है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिसर में बहुमंजिला रैन बसेरे तैयार कराने के लिए कहा था। उनकी पहल पर ओएनजीसी ने इसमें वित्तीय सहायता प्रदान करने की सहमति दी है। इस रैन बसेरे पर आठ मंजिल का विस्तार दिया जाएगा। इसके बाद रैन बसेरे में 1370 बेड हो जाएंगे। रैन बसेरे में तीमारदारों के लिए खाने-पीने के लिए भी अलग व्यवस्था होगी। इसके एवज में तीमारदारों से बेहद मामूली शुल्क लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।