केजीएमयू की डॉ. सौम्या सिंह को ग्लोबल आउटरीच ग्रांट मिली
Lucknow News - केजीएमयू सर्जरी विभाग की जूनियर प्रो. डॉ. सौम्या सिंह को एसएसएटी ग्लोबल आउटरीच ट्रैवल ग्रांट से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके सर्जिकल अनुसंधान और शिक्षा में योगदान को रेखांकित करता है। डॉ....
केजीएमयू सर्जरी विभाग की जूनियर प्रो. डॉ. सौम्या सिंह को प्रतिष्ठित एसएसएटी ग्लोबल आउटरीच ट्रैवल ग्रांट से सम्मानित किया गया है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि यह सम्मान वैश्विक मंच पर सर्जिकल अनुसंधान और शिक्षा में डॉ. सौम्या के योगदान को रेखांकित करता है। डॉ. सौम्या सिंह केजीएमयू सर्जिकल विशेषज्ञता में इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने वाली पहली डॉक्टर हैं। इस ग्रांट के तहत अब डॉ. सौम्या अमेरिका के सैन डिएगो कंवेंशन सेंटर में तीन से छह मई 2025 तक आयोजित होने वाले डाइजेस्टिव डिजीज वीक 2025 में जाएंगी। इस दौरान सोसाइटी फॉर सर्जरी ऑफ द एलीमेंट्री ट्रैक्ट (एसएसएटी) एनुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगी। अमेरिका में डॉ. सौम्या सिंह अपना शोध प्रस्तुत करेंगी। सर्जरी के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता और योगदान को प्रदर्शित करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।