मेधावियों के गले सजेगा मेडल
Lucknow News - लखनऊ में शनिवार को केजीएमयू के मेधावियों को मेडल और बुक प्राइज से सम्मानित किया जाएगा। एमबीबीएस और बीडीएस के छात्र-छात्राओं में मेडल पाने को लेकर जबरदस्त उत्साह है। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल...
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के मेधावियों के गले में शनिवार को मेडल सजेंगे। एमबीबीएस व बीडीएस छात्र-छात्राओं को मेडल से नवाजा जाएगा। मुख्यमंत्री से मेडल पाने के लिए छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह है।
इनको मिलेंगे-पदक और बुक प्राइज
मेडिसिन संकाय
अंशिका खन्ना- 5, पूर्वी गुप्ता- 1, फिजा अख्तर- 1, आएशा खान- 1, निमिश कुमार- 1, वैशाली यादव- 1, फौजिया इशरत- 1, अनुभूति- 5, अविरल मिश्रा- 2, प्राची वर्मा- 1, महक नईम- 2, आर्यन- 1, मनिका वर्मा- 1, सीमा रानी- 1, मबत अजाज- 6, शाश्वत अग्रवाल- 3, प्रेरणा जोशी- 1, रिया वार्ष्णेय- 1, निधि सिंह- 1, चारुल उत्तम-1, दीप्ति शर्मा- 1, वैशाली जायसवाल- 6, अंजलि कुमारी- 3, आकृति मिश्रा- 2, अंशिका बाजपेयी-1, खुशी गुप्ता- 1, चैतन्य मिगलानी- 5, रेयान अहमद खान- 4, इशिका देसपांडे-1, ऋषि राज- 2, नबा अहमद- 1, संजीवनी- 1।
डेंटल संकाय
मोनिका चौधरी- 7, ऋषभ पांडेय-1, संजना श्रीवास्तव- 2, अनुष्का पांडेय- 1, अनुषा अग्रवाल- 6, श्रुति बाजपेयी- 1, शिवांगी सिंह- 4, उम्मे अमरा-2, साएमा खातून- 1, बॉबी पटेल- 1, साक्षी- 1, आयुषी जैन- 4, शिवांगी दुबे-2, अभिलाषा घोष-2, मानसी सिंह- 1, श्रेया सिंह- 3, अमृतांशु सिंघल- 1, एकता- 3, रुपाली जायसवाल- 1, नव्या मेहरोत्रा- 1, महजबीन-2, अदिति भारद्वाज- 2, आलिया आलम- 2, काशिफा-1, निवेदिता चंदा- 3, श्रेया सिंह- 1, मानसी लारका-1, आयुषी मिश्रा- 1, पलक सिंह-1, डॉ. सायन मुखर्जी-1, डॉ. शिवांगी चतुर्वेदी-1, ग्रेटी दवास-1, रिद्धी सिंघल और श्रद्धा सिंह- 1।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।