Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU Resident Doctor Recovers After Suicide Attempt from Hostel Roof

रेजिडेंट डॉक्टर को होश आया, खतरा टला

Lucknow News - केजीएमयू की एमडी छात्रा, जो हॉस्टल की छत से कूद गई थी, अब खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा को होश आ गया है, लेकिन उसे पैरों में दर्द की शिकायत है। उसके माता-पिता उसकी स्थिति को लेकर चिंतित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on

हास्टल की छत से छलांग लगाने वाली केजीएमयू रेजिडेंट डॉक्टर की तबीयत अब खतरे से बाहर है। छात्रा को होश आ गया है। हालांकि छात्रा ने पैरों में ऑपरेशन वाले हिस्से में दर्द की शिकायत की है। बीते मंगलवार को ड्यूटी से लौटने के बाद मेडिसिन विभाग की एमडी छात्रा ने हॉस्टल की छत से छलांग लगा ली थी। गंभीर अवस्था में छात्रा को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी जांच के बाद छात्रा को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। दो दिन वेंटिलेटर सपोर्ट रहीं। इस दौरान फ्रैक्चर दोनों पैरों के ऑपरेशन हुए थे। शुक्रवार को छात्रा का वेंटिलेटर सपोर्ट हटाया गया। उसके बाद से लगातार छात्रा की सेहत में सुधार हो रहा है।

ट्रॉमा सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि छात्रा को होश आ गया है। पैर के ऑपरेशन वाले हिस्से में छात्रा ने दर्द की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन का दर्द कुछ दिनों तक रहेगा। रेजिडेंट डॉक्टर अब खतरे से बाहर है। फिर भी अभी कुछ दिन छात्रा को डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती रखा जाएगा।

माता-पिता हैरान

माता-पिता ने छात्रा द्वारा उठाए गए कदम पर चिंता व हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बेटी का एमडी में दाखिला हुआ। केजीएमयू मिलने से वह काफी खुश थी। पता नहीं अचानक उसने ऐसा कदम कैसे उठा लिया। उन्होंने कहा कि केजीएमयू के डॉक्टरों ने मेरी बेटी को नया जीवन दिया है। पूरी लगन व जिम्मेदारी से डॉक्टर बेटी की देख-रेख कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें