Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU OPD Registration Disrupted Due to NIC Server Fire in Delhi

केजीएमयू में सर्वर डाउन, ओपीडी में हंगामे से अफरातफरी

Lucknow News - दिल्ली में एनआईसी के सर्वर में आग लगने के कारण केजीएमयू का ओपीडी पंजीकरण प्रभावित हुआ। मरीजों को रिपोर्ट लेने और शुल्क जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने बाद में ऑफलाइन पंजीकरण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 1 Jan 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on

-दिल्ली में एनआईसी के सर्वर रूम में आग से केजीएमयू में प्रभावित हुआ काम -ओपीडी में ऑफलाइन पंजीकरण हुए

-रिपोर्ट लेने व शुल्क जमा करने में मरीजों को झेलनी पड़ी परेशानी

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

केजीएमयू में बुधवार को सुबह से सर्वर डाउन रहा। इसकी वजह से ओपीडी पंजीकरण प्रभावित हो गया। मरीजों का दबाव अधिक था। नतीजतन न्यू व ओल्ड ओपीडी ब्लॉक में अफरा-तफरी मच गई। लारी कॉर्डियोलॉजी व क्वीनमेरी में ओपीडी पंजीकरण ठप रहा। नाराज तीमारदारों ने हंगामा किया। केजीएमयू में प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। सुबह आठ बजे से मरीजों का पर्चा बनाया जाता है। नौ बजे से ओपीडी शुरू होती है। बुधवार को सर्दी में कतार में लगे मरीजों का जब 10 बजे तक पर्चे नहीं बना तो हंगामा शुरू कर किया। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने ऑफलाइन ओपीडी पंजीकरण शुरू किया। इसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली।

इसके बाद रिपोर्ट लेने व शुल्क जमा करने वालों की कतार में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों के निर्देश पर कुछ देर बाद जांच का शुल्क ऑफलाइन जमा करने की कार्रवाई शुरू की गई। रिपोर्ट के लिए मरीजों को कुछ समय का इंतजार करने के लिए कहा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद तीमारदार और कर्मचारी शांत हुए।केजीएमयू अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली स्थित एनआईसी के सर्वर में आग लगने की घटना हो गई है। इसकी वजह से सर्वर डाउन रहा। हालांकि दोपहर तक सर्वर की गड़बड़ी दूर कर ली गई। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि दोपहर में सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं बहाल कर दी गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें