अनहोनी की दशा में केजीएमयू कर्मियों को तुरंत आर्थिक मदद
Lucknow News - केजीएमयू प्रशासन ने कर्मचारियों और उनके परिवारों को अनहोनी की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए नई योजना शुरू की है। प्रत्येक नियमित कर्मचारी से हर माह 100 से 200 रुपए जमा किए जाएंगे, जिससे...
-दो लाख रुपए तक मदद करेगा केजीएमयू प्रशासन -प्रत्येक नियमित कर्मचारी से प्रतिमाह 100 से 200 रुपए जमा किए जाएंगे
-योजना का प्रस्ताव अफसरों ने कुलपति को सौंपा
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
केजीएमयू के कर्मचारी व उनके परिवारीजनों को अनहोनी की दशा में तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए केजीएमयू अफसरों ने नई योजना शुरू करने का फैसला किया है। इसका प्रस्ताव अफसरों ने कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद को सौंपा है। अफसरों ने जल्द ही मसौदे को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
केजीएमयू में मरीजों की देखभाल व कामकाज को बेहतर बनाने के लिए आठ हजार से ज्यादा नियमित कर्मचारी हैं। लगभग 10 हजार संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के परिवारीजनों को अनहोनी की दशा में तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की दशा में प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक कर्मचारी से हर माह 100 से 200 रुपए जमा कराए जाएंगे। जिसे अलग से बैंक खाता खोलकर जमा किया जाएगा। इसके बाद किसी भी कर्मचारी के साथ अनहोनी पर परिवारीजनों को दो लाख रुपए तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा हाथ या पैर गंवाने वाले कर्मचारियों को एक लाख रुपए की मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी योजना को बेहतर बनाने की दिशा में और सुक्षाव भी एकत्र किए जा रहे हैं। ताकि कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।