केजीएमयू में बीएससी एंडोस्कोप कोर्स शुरू होगा
केजीएमयू में बीएससी एंडोस्कोप कोर्स शुरू किया जाएगा। यह कोर्स फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के तहत संचालित होगा और इसमें 20 से 30 सीटें होंगी। यह निर्णय फैकल्टी बोर्ड ऑफ मेडिसिन द्वारा अनुमोदित किया...
केजीएमयू में बीएससी एंडोस्कोप कोर्स शुरू होगा। डीन फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के तहत इसका संचालन होगा। फैकल्टी बोर्ड ऑफ मेडिसिन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केजीएमयू डॉक्टर ही नहीं नर्सिंग व पैरामेडिकल टेक्नीशियन भी तैयार कर रहा है। इससे मरीजों की अच्छी देखभाल हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि पेट संबंधी बीमारियों तेजी से बढ़ रही हैं। बड़ी संख्या में मरीजों को एंडोस्कोपी कराने की सलाह दी जा रही है। इसलिए केजीएमयू समेत दूसरे संस्थानों में विशेषज्ञ टेक्नीशियन मुहैया कराने के लिए बीएससी एंडकोस्कोप कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमें 20 से 30 सीटों का प्रावधान किया जा सकता है। कोर्स संचालन के प्रस्ताव को फैकल्टी बोर्ड ऑफ मेडिसिन ने पास कर दिया है। इसके बाद एकेडमिक काउंसिल ने भी मुहर लगा दी है। अधिकारियों का कहना है कि कोर्स संचालन में कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा किया जा सकता है। इसके बाद अगले शैक्षिक सत्र से कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।